निर्भिक होकर मतदान करने का लिया संकल्प

डीसी कार्यालय परिसर स्थित एसजीएसवाइ प्रशिक्षण भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा एवं वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने मताधिकार करने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:21 PM (IST)
निर्भिक होकर मतदान करने का लिया संकल्प
निर्भिक होकर मतदान करने का लिया संकल्प

जामताड़ा : सोमवार को जिले भर में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों ने निर्भिक होकर मताधिकार करने का संकल्प लिया। डीसी कार्यालय परिसर स्थित एसजीएसवाइ प्रशिक्षण भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा एवं वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने मताधिकार करने का संकल्प लिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद नए युवा मतदाता, बीएलओ, समाहरणालय कर्मियों आदि को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का शपथ दिलाया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम में नए मतदाता भी शामिल हुए। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं नए युवा मतदाताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मतदाताओं में निर्वाचन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीआरडीए निदेशक राम वृक्ष महतो, भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास, कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भूदिलिया, जिला सूचना पदाधिकारी अभय पराशर, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा,समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप,जिला कृषि पदाधिकारी सबंन गुड़िया, एलडीएमएसएल बैठा आदि थे। सूची में नाम नहीं जुड़ा है तो अवश्य जुड़वाएं : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने मतदान करने का संकल्प लिया। इस क्रम में जामताड़ा महिला महाविद्यालय में प्राचार्य टीके मांझी व डिग्री प्राचार्य डॉ. विमल किशोर सिंह ने छात्राओं को निर्भिक होकर मतदान करने का संकल्प दिया। डीएवी स्कूल में प्राचार्य जीएन खान ने शिक्षक व छात्र-छात्राओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर में भारतीय लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली और मतदाता की प्रतिज्ञा पढ़ी गई। इस अवसर पर बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि वैसे युवक-युवती जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है। अगर मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है तो अवश्य जुड़वाएं।

chat bot
आपका साथी