अब ऑक्सीमीटर के साथ गांव-गांव घूमेंगे ग्रामीण डॉक्टर

कुंडहित (जामताड़ा) गांव-घर में रोगियों का उपचार करनेवाले ग्रामीण डॉक्टर अब ऑक्सीम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:17 PM (IST)
अब ऑक्सीमीटर के साथ गांव-गांव घूमेंगे ग्रामीण डॉक्टर
अब ऑक्सीमीटर के साथ गांव-गांव घूमेंगे ग्रामीण डॉक्टर

कुंडहित (जामताड़ा) : गांव-घर में रोगियों का उपचार करनेवाले ग्रामीण डॉक्टर अब ऑक्सीमीटर के साथ गांव-गांव घूमेंगे। कोरोना के लाक्षणिक मरीज की जांच ऑक्सीजन मापने में ऑक्सीमीटर का उपयोग करेंगे। फिर ऐसे मरीजों की जानकारी प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा को देंगे। ताकि कोरोना संभावित मरीजों की जांच कर पॉजिटिव मिलने पर उन्हें दवा दी जा सके। इस बाबत नारायणपुर प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों के अलावा कुंडहित प्रखंड के भी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशासन की ओर से ऑक्सीमीटर मुहैया कराया गया।

उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ गिरिवर मिज ने 25 ग्रामीण चिकित्सकों के बीच पल्स ऑक्सीमीटर वितरण किया। बीडीओ ने उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने में सभी का सहभागिता जरूरी है। कहा की कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चिकित्सकों को पल्स ऑक्सीमीटर की अहमियत की जानकारी देते हुए कहा कि किसी मरीज की 90 से ऑक्सीमीटर कम होने पर उस मरीज को तत्काल ऑक्सीजन देना जरूरी है। सरकार के निर्देश पर जमीनी स्तर पर हेल्थ केयर को मजबूत करना जरूरी है। ग्रामीण चिकित्सकों से कहा गया कि वे लोगों को वैक्सीन लेने व जांच कराने के लिए भी जागरूक करें। बीडीओ ने कहा कि कोरोना से संबंधित संदिग्ध लक्षण के मरीजों की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन या सीएचसी को दें। मौके पर बीडीओ गिरिवर मिज, प्रभारी बीपीआरओ महादेव पोदार सहित ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी