कोरोना नियंत्रण में सहयोग नहीं करनेवाले अधिकारी व कर्मी पर अब होगी कानूनी कार्रवाई

नाला (जामताड़ा) कोरोना से बचाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने पदाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:53 PM (IST)
कोरोना नियंत्रण में सहयोग नहीं करनेवाले अधिकारी व कर्मी पर अब होगी कानूनी कार्रवाई
कोरोना नियंत्रण में सहयोग नहीं करनेवाले अधिकारी व कर्मी पर अब होगी कानूनी कार्रवाई

नाला (जामताड़ा) : कोरोना से बचाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने पदाधिकारी व कर्मचारी को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया है। बीडीओ ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि कोरोना काल में कोरोना से बचाव को लेकर संचालित कार्यक्रम में सहयोग नहीं करने तथा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि आपदा प्रबंधन धारा 51 से 60 तथा 188 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद प्रतिवेदन जमा नहीं किया गया है। इस पर काफी असंतोष व्यक्त करते हुए दो दिनों के अंदर जमा करने की हिदायत दी। टीका लेने में शिक्षकों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई। बीडीओ ने सभी वैक्सीनेशन शिविर में सीआरपी व संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य बताया। कहा कि जो नदारद पाए जाएंगे उनका वेतन काटने का निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र में कुल 606 शिक्षकों में से मात्र वैक्सीन लिए 29 शिक्षक का ही प्रतिवेदन मिला है। बीडीओ ने चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्र में कोरोना से पीड़ित तथा मौत को लेकर सूची दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया। कहा कि 98 हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य है। जहां पर मात्र 34,624 लोगों को ही वैक्सीन लगी है। बैठक में सीओ सुनीता किस्कू, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नदियां नंद मंडल, डॉ. महेश वर्णवाल, डॉ. राम कृष्ण बाबू, बीसीओ जन मरांडी, लेखा सहायक सूरज वर्मा, सहायक सुखदेव दास, विभा रानी सिन्हा, सलोनी हांसदा, कांचन कुमारी, मोहम्मद गयासुद्दीन, बीपीएम जीतेंद्र कुमार पप्पू, पंचायत समिति सदस्य गुलशन आली उपप्रमुख प्रतिनिधि समर माजि आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी