अब सदर में 323 रुपये में गर्भवती का होगा अल्ट्रासाउंड

जामताड़ा सदर अस्पताल जामताड़ा में जल्द ही मरीजों को किफायती दर पर अल्ट्रासाउंड की सुविध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 07:07 PM (IST)
अब सदर में 323 रुपये में गर्भवती का होगा अल्ट्रासाउंड
अब सदर में 323 रुपये में गर्भवती का होगा अल्ट्रासाउंड

जामताड़ा : सदर अस्पताल जामताड़ा में जल्द ही मरीजों को किफायती दर पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। विभाग द्वारा एमओयू के आधार पर हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का काम युद्धस्तर पर पूरा कर रही है। लाखों रुपये की लागत से अस्पताल में लगाए जा रहे डिजिटल अल्ट्रासाउंड पूरे जिले में इकलौता केंद्र होगा। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित अल्ट्रासाउंड की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी।

संस्थान के मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में अधिकृत कक्ष में डिजिटल एक्सरे की सुविधा मरीजों को किफायती दर पर दी जा रही है। जबकि बीपीएल परिवारों को निश्शुल्क सुविधा मिल रही है। वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसकी शुरुआत अगले एक पखवारे में कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लगाए जा रहे सीटी स्कैन में कुल 32 स्लाइस है, जो अपने आप में आधुनिक तकनीक पर आधारित है। इसके द्वारा किए जानेवाले मरीजों के सीटी स्कैन का फोटो काफी साफ निकलेगा। फिलहाल यहां मरीजों की ऑनलाइन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि वर्तमान समय में 60 प्रतिशत छूट पर डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल रही है। 2000 रुपये की जगह 323 रुपये में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। शेष सभी अल्ट्रासाउंड के लिए 60 प्रतिशत राशि छूट दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी