एक भी व्यक्ति टीकाकरण से नहीं रहें वंचित

कुंडहित (जामताड़ा) वैक्सीनेशन अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:07 PM (IST)
एक भी व्यक्ति टीकाकरण से नहीं रहें वंचित
एक भी व्यक्ति टीकाकरण से नहीं रहें वंचित

कुंडहित (जामताड़ा) : वैक्सीनेशन अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और एसपी दीपक कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से कुंडहित प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान कुंडहित सीएचसी, गायपाथर पंचायत भवन व बंगाल सीमा पर स्थित खुदमल्लिका चेकपोस्ट में टीकाकरण और सैंपल कलेक्शन कार्य की जानकारी ली। गायपाथर वैक्सीनेशन शिविर में मात्र 50 लोगों को वैक्सीन होने के बाबत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन बढ़ाने का निर्देश दिया। गायपाथर पंचायत निरीक्षण के क्रम में डीसी ने मुखिया बीरू मुर्मू से सभी लोगों को टीकाकरण कराने को कहा। गांव तथा पंचायत में एक भी लोग टीकाकरण से छूटे नहीं इसे सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि यहां टीकाकरण के लिए लोगों को बुलाना पड़ता है, वहीं बंगाल जाएं तो वहां वैक्सीनेशन के लिए मारामारी हो रहा है। कहा वैक्सीनेशन ही कोरोना महामारी से बचा सकता है। वहीं उपस्थित पंचायत सचिव, व प्रबुद्ध नागरिकों को टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया साथ ही, ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का ध्यान वैक्सीनेशन पर केंद्रित है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करें। टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह व भ्रांति पर ध्यान नहीं दें, वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिज, अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिनिता मुर्मू, बीपीएम सलीम खान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी