झाड़ियों में छुपकर ठगी कर रहे नौ साइबर अपराधी धराए

जागरण संवाददाता जामताड़ा साइबर अपराध के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए शनिवार को पुलिस ने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:10 AM (IST)
झाड़ियों में छुपकर ठगी कर रहे नौ साइबर अपराधी धराए
झाड़ियों में छुपकर ठगी कर रहे नौ साइबर अपराधी धराए

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : साइबर अपराध के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए शनिवार को पुलिस ने करमाटांड के सियाटांड गांव में छापेमारी कर एक साथ नौ साइबर अपराधी को धर दबोचा। इनमें कई रिश्ते में सहोदर भाई हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा अपने कार्यालय में शाम को बताया कि पुलिस को गांव में साइबर अपराध की जुटान की जानकारी मिली थी। इसके के बाद कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस व करमाटांड़ थाने की पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर गांव पहुंची तो पाया कि सभी साइबर अपराधी गांव के समीप बांस के झाड़ियों में छिपकर बैठा हुआ था। साथ ही अपने को फर्जी बैंक अधिकारी बताकर ये लोग दूसरे बैंक धारकों फोन किया करता था। इसके बाद बैंक संबंधित गोपनीय पासवर्ड और जानकारी होते ही उनके खाते से रुपये उड़ा लेते थे। हालांकि, पुलिस को देखते ही सभी बदमाश भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस घेराबंदी को तोड़ नहीं पाए। इसके बाद तीन अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा। इनकी हुई गिरफ्तारी : गिरफ्तार अपराधियों में राधे मंडल का दो बेटा राजेश व सुशील मंडल, गिरधारी मंडल का दो बेटा पन्ना लाल मंडल व राजेश मंडल शामिल है। इसके अलावा विनोद मंडल, दिलीप मंडल, रोबिन मंडल, विवश मंडल व भीम मंडल शामिल है। राधे मंडल का बेटा सुशील मंडल साइबर अपराध के मामले में पहले जेल जा चुका है।

नौ मोबाइल, 10 सिम जब्त : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से नौ मोबाइल, दस सिम, आधार कार्ड व मोबाइल सिम का डब्बा जब्त किया गया है। जब्त मोबाइल व सिम की प्रारंभिक तकनीकी जांच में ऑनलाइन ठगी केसाक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर सभी को शाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया साइबर अपराध में जुड़े लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस अपराध में लिप्त सभी को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे तत्व खुद साइबर अपराध छोड़ दें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई तय है।

chat bot
आपका साथी