ग्रामीणों को सूकर पालन की मिली सीख

संवाद सहयोगी जामताड़ा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्रायोजित एसबीआइ आरसेटी के सौजन्य स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 04:47 PM (IST)
ग्रामीणों को सूकर पालन की मिली सीख
ग्रामीणों को सूकर पालन की मिली सीख

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्रायोजित एसबीआइ आरसेटी के सौजन्य से जामताड़ा थाना क्षेत्र के लादना गांव में दस दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षक सुनीता हेंब्रम ने 10 दिनों से आसपास गांव के इच्छुक सूकर पालक को आधुनिक तकनीक से सूकर पालन की सीख दी।

प्रशिक्षक ने प्रशिक्षुओं को बताया कि कम खर्च में बेहतर सूकर पालन किया जा सकता है। सूकर पालन के लिए प्रबंधन, संरक्षण और बाजार की आवश्यकता होती है। सूकर पालक को यह भी बताया गया कि सूकर किस मौसम में किस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। बीमारी के लक्षणों की पहचान किस प्रकार की जाएगी। उसका उपचार क्या होगा।प्रशिक्षण के दौरान सूकर पालन के अलावा समय प्रबंधन, बैंकिग, सफल उद्यमी के गुण, खेल के माध्यम से स्वरोजगार की शुरुआत करने आदि की जानकारी दी गयी। मौके पर वरिष्ठ संकाय सुमित रंजन, सुबल पंडित आदि ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर अटेंडर बिनोद मंडल, समीर मरांडी,कविता मिर्धा, मिनोति बास्की आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी