आरपीएफ ने रेल यात्रियों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी जामताड़ा सुरक्षित रेल यात्रा व यात्रा अवधि में मिलने वाली रेलवे सुविधाओं के प्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:27 PM (IST)
आरपीएफ ने रेल यात्रियों को किया जागरूक
आरपीएफ ने रेल यात्रियों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : सुरक्षित रेल यात्रा व यात्रा अवधि में मिलने वाली रेलवे सुविधाओं के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ जामताड़ा टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर आपरेशन साथी जागरूकता कार्यक्रम के तहत निरीक्षक प्रभारी मो शमीम खान ने महिला, पुरुष व युवा यात्रियों से कहा कि चलती ट्रेन में जंजीर खींच कर अनावश्यक रूप से रोकें। यात्रा अवधि ने दूरी बनाकर रहें। मास्क पहन कर यात्रा करें। उन्होंने सुरक्षा को लेकर यात्रियों को जागरूक किया।

बताया कि चलती ट्रेन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर नहीं रोकें। यात्रियों की सामान चोरी की घटना से आरपीएफ को अवगत कराएं। चोरों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी दें। ताकि वैसे तत्वों पर कार्रवाई हो सके। सामान ट्रेन में गलती से छूट जाने पर या यात्रा के दौरान अन्य कोई समस्या हो तो पैसेंजर हेल्प लाइन 139 पर सूचना देकर मदद लेने की अपील की गई। कहा कि महिला बोगी में पुरुष यात्रा ना करें। बंद रेलवे फाटक को पार ना करें। बताया गया कि चलती ट्रेन में पत्थर फेंकना, रेलवे संपत्ति को नष्ट करना दंडनीय अपराध है। पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे। मौके पर उप निरीक्षक मदन पासवान, सहायक उप निरीक्षक पीके राय, एसडी पाठक, प्रधान आरक्षी पारस सिंह, आरक्षी राजकुमार, पी मंडल आदि जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी