बारिश की वजह से सांसत में किसान

नारायणपुर (जामताड़ा) क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के समक्ष समस्या खड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:28 PM (IST)
बारिश की वजह से सांसत में किसान
बारिश की वजह से सांसत में किसान

नारायणपुर (जामताड़ा): क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र के किसान बारिश के कारण धान का बीज खेतों में नहीं डाल पा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि एक दो दिन और बारिश हो सकती है। ऐसे में किसानों को धान का बीज डालने में देर होगी। कृषकों को माने तो धान का बीज डालना अब जरूरी हो गया है। रोहन नक्षत्र बीत चुका है। जबकि किसान अभी तक धान का बीज नहीं डाल पाए हैं। नारायणपुर पंचायत के मुखिया बालेश्वर हेंब्रम ने कहा कि बारिश थमने से किसान धान का बीज खेतों में डालते ताकि समय पर बीज तैयार हो और धान की रोपाई हो सके। बारिश के कारण बीज डालने का कार्य रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण धान के साथ- साथ किसान मकई का भी बीज नहीं डाल पाए।

chat bot
आपका साथी