ग्राम प्रधानों को नियुक्ति पत्र के साथ मिला पट्टा

संवाद सहयोगीजामताड़ा प्रधानी मौजा में रिक्त पदों पर प्रधान की नियुक्ति को लेकर जिले के सभी अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 06:04 PM (IST)
ग्राम प्रधानों को नियुक्ति पत्र के साथ मिला पट्टा
ग्राम प्रधानों को नियुक्ति पत्र के साथ मिला पट्टा

संवाद सहयोगी,जामताड़ा : प्रधानी मौजा में रिक्त पदों पर प्रधान की नियुक्ति को लेकर जिले के सभी अंचल सह प्रखंड सभागार में प्रधान नियुक्ति न्यायालय शिविर अभियान के तहत चल रहा है। राज्य स्थापना दिवस पर र 25 प्रधानी मौजा में रिक्त पदों पर प्रधान की नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न हुई। एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को स्थापना दिवस पर दर्जनों नवनियुक्त ग्राम प्रधान को नियुक्ति पत्र के साथ पट्टा दिया।

एसडीओ ने बताया कि पिछले एक माह से चल रहे प्रधान नियुक्ति न्यायालय शिविर का बेहतर परिणाम है। शिविर के तहत अब तक 25 प्रधानी मौजा में रिक्त पदों पर ग्राम प्रधान की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है ।जबकि इन सभी गांव में पिछले एक दशक से अधिक दिनों से न्यायालय में मामला चल रहा था। न्यायालय शिविर के माध्यम से शहरपुर गांव में देवी माजी, खैरबनी गांव में अद्वेतचरण राणा, कैयराबनी गांव में जोन हेम्ब्रम, मोहनपुर गांव में विजय मंडल, चकठाड़ी गांव में जहन हेम्ब्रम, तेतुलबांधा गांव में सुकदेव मिस्त्री, बड़ाघोलजोड़ गांव में अंजना गोराय, कुलडंगाल गांव में माधव झा, कपालडंगाल गांव में जयसिंह सोरेन, रनचापड़ गांव में गणेश टुडू, राधावल्लभपुर गांव में गोलोक बिहारी पाल, भागा गांव में संजय पाल, जोरोपहाड़ी गांव में रामदयाल हांसदा, बगतरपा गांव में उर्मिला देवी, शिमला गांव में दिलीप मोदी, नुतनडीह गांव में मोतीलाल राय, बाकुडीह में अमर कुमार मंडल, जामदेही गांव में कृष्ण कमल महतो, झरिकिया गांव में प्रदीप महतो, टोंगोडीह गांव में अब्बास मियां को प्रधान नियुक्त कर प्रधानी पट्टा दिया गया। समारोह में कई नवनियुक्त प्रधान मौजूद नहीं थे जिन्हें बाद में नियुक्ति पत्र उपलब्ध करवा दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि प्रधानी मौजा में रिक्त पदों पर ग्राम प्रधान की नियुक्ति को लेकर नियमित रूप से अंचल सभागार में प्रधान नियुक्ति न्यायालय शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी