आदिम जनजाति की समस्याओं पर चर्चा

संवाद सहयोगी नाला (जामताड़ा) आदिम जनजाति के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:54 PM (IST)
आदिम जनजाति की समस्याओं पर चर्चा
आदिम जनजाति की समस्याओं पर चर्चा

संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा): आदिम जनजाति के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खामार गांव में आदिम जनजाति पहाड़िया शिक्षित संघ के कृष्ण पूजहर व बुटन पुजहर की नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक में नाला, कुंडहित, फतेहपुर प्रखंड के पहाड़िया समुदाय के युवाओं ने भाग लिया। आदिम जनजाति पहाड़िया के सामाजिक, आर्थिक समस्या के समाधान व मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई। कृष्ण पूजहर ने कहा कि आदिम जनजाति के लोग आज भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से इस समुदायों का जीवन स्तर दिनोंदिन नीचे गिरते जा रहा है। सामाजिक रूप से भोले-भाले होने के कारण अपनी समस्याओं को उचित जगहों पर रखने में सक्षम नहीं है।

बैठक के दौरान विभिन्न गांवों से आए पहाड़िया समुदाय के युवाओं ने कई समस्याओं को रखा। शुद्ध पेयजल के लिए पहाड़िया टोला में जल मीनार तो बनी पर अधिकांश जलमीनार बंद पड़ी है। लोग बराबर जलसंकट से जूझते रहते हैं। बताया गया अभी भी अनेक पहाड़िया परिवार के लोग बिरसा मुंडा आवास से वंचित है। वैसे परिवारों को आवास मुहैया कराने की मांग की गई। बताया कि पहाड़िया युवक- युवतियों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से काफी असुविधा हो रही है। प्रमाणपत्र पत्र के अभाव में उन्हें सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। इस अवसर पर साधु पूजहर,अर्जुन पूजहर,दिनेश पूजहर,लखींदर पूजहर,रत्न पूजहर के अलावा प्रसन्नजीत पूजहर ,राजु पूजहर,हरिपद पूजहर,भरत पूजहर,रासु पूजहर,कमल पूजहर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी