गड्ढा भराई का कार्य दस दिनों में पूरा करें

संवाद सूत्र जामताड़ा डीडीसी ने 15वीं वित्त आयोग के क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं को गंभी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:26 PM (IST)
गड्ढा भराई का कार्य दस दिनों में पूरा करें
गड्ढा भराई का कार्य दस दिनों में पूरा करें

संवाद सूत्र, जामताड़ा : डीडीसी ने 15वीं वित्त आयोग के क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए ससमय पूरा कराने को कहा। इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजना, कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना यथा छात्रवृति, साइकिल वितरण, बिरसा आवास, कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय, अस्पताल, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना तथा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, कुपोषित बच्चों का चिह्नित करण, उनका उपचार ,पोषाहार वितरण, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र वितरण आदि कार्याें की भी समीक्षा की गई।

अधीनस्थों से कहा कि सभी प्रतिदिन योजना का कोड निकाल रहे हैं पर योजना पूर्ण कर बंद नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सभी पंचायत को पूर्व की लंबित योजना पर युद्ध स्तर से कार्य करवा कर उसे बंद करने का निर्देश दिया। बिरसा मुंडा आम बागवानी के समीक्षा के क्रम में कहा कि 10 दिन के अंदर गड्ढा भराई व घेराबंदी का कार्य पूर्ण करें । बताया कि पौधा व अन्य सामग्री आते ही जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास प्लस समीक्षा के क्रम में बताया कि जो सूची पंचायत सचिव को दी गई है उसका सत्यापन ग्रामसभा के माध्यम से करवा कर जल्द से जल्द प्रखंड में जमा करें ।

chat bot
आपका साथी