कोरोना मरीजों की सेवा में जुटा मारवाड़ी युवा मंच

संवाद सहयोगी जामताड़ा कोरोना बीमारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग अपनों का साथ भी नह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:34 PM (IST)
कोरोना मरीजों की सेवा में जुटा मारवाड़ी युवा मंच
कोरोना मरीजों की सेवा में जुटा मारवाड़ी युवा मंच

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : कोरोना बीमारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग अपनों का साथ भी नहीं दे रहे हैं। पड़ोसी भी मदद के लिए आगे नहीं आते। ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच जामताड़ा शाखा के सदस्य अपना दायित्व निभाते हुए समाज सेवा व कोरोना संक्रमित की सेवा कर रहा है। मारवाड़ी युवा मंच के सचिव चंदन परशुरामका व मीडिया प्रभारी संजय नारनोलिया ने दावा किया कि मारवाड़ी युवा मंच जामताड़ा शाखा की ओर से इस कोरोना काल में ऑक्सीजन, एंबुलेंस सेवा व दवा की सेवा लगातार दी जा रही है। इसके अलावा मुक्तिधाम में मुफ्त लकड़ियों की व्यवस्था भी मारवाड़ी युवा मंच कर रहा है।

कहा कि युवा मंच ऑक्सीजन सेवा 24 घंटे व सातों दिन लगातार दे रहा है। यह सेवा समाज में जीवन रक्षा का काम कर रही है। कहा कि इस सेवा से युवा मंच ने कई बहुमूल्य जिदगियों को बचाई है और आगे भी इस तरह की सेवा देने के लिए संकल्पित है। संक्रमित मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में मदद कर रहा है। संक्रमित मरीजों के घर तक दवा भी पहुंचाई जा रही है। कहा कि कोरोना काल में मंच संक्रमण से हुई मृत्यु के बाद मुक्तिधाम में मारवाड़ी मुफ्त लकड़ियों की व्यवस्था भी कर रखा है। मंच ने मदद लेने को संपर्क नंबर भी जारी किया है।

---ऑक्सीजन सेवा के लिए संपर्क करे: (9431370314)

---एंबुलेंस सेवा के लिए संपर्क करें : (7004806200)

---दवा सेवा के लिए संपर्क करें : (9135025987)

--मुक्तिधाम में लकड़ियों के लिए संपर्क करें : (7858982343)

chat bot
आपका साथी