कोरोना काल में कन्यादान योजना प्रभावित

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से चल रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लक्ष्य प्रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:58 PM (IST)
कोरोना काल में कन्यादान योजना प्रभावित
कोरोना काल में कन्यादान योजना प्रभावित

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से चल रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लक्ष्य प्राप्ति से कोसों दूर है। जिले का निर्धारित लक्ष्य 274 था, जिसमें से 67 आवेदन जिला कार्यालय में प्राप्त हुए हैं, लेकिन 24 आवेदकों को ही कन्यादान राशि का भुगतान हो पाया है। योजना से लाभान्वित कराने को लेकर परियोजना कर्मी व आंगनबाड़ी सेविका गांव स्तर पर प्रयासरत है। लक्ष्य के अनुरूप आवेदन भी तैयार किया गया है, लेकिन विवाह निबंधन समेत कई अन्य दस्तावेज तैयार करने में लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

...ये व्यवधान : कोरोना काल तक आधार कार्ड का संशोधन व निर्माण के साथ जाति, आवासीय व विवाह निबंधन कार्य भी बाधित रहा। इसी का परिणाम है कि लक्ष्य के अनुरूप आवेदन विभागीय कार्यालय तक नहीं पहुंच पाया है। इतना ही नहीं कार्यालय में पहुंचे आवेदन भी त्रुटि पूर्ण पाए जा रहे हैं, जिन्हें विभाग लाभुक को सुधार करने को वापस कर रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कन्या के बैंक खाते में 30 हजार रुपये सरकार उपलब्ध कराती है। उपलब्ध कराई गई राशि से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को शादी संपन्न करने में मददमिलती है।

प्रखंड - लक्ष्य -प्राप्त आवेदन - भुगतान

जामताड़ा - 58 - 19 - 10

नारायणपुर - 54 - 09 - 02

करमामाटांड़ - 35 - 01 - 01

नाला - 55 - 21 - 06

कुंडहित - 33 - 10 - 03

फतेहपुर - 39 - 07 - 02

------------------------

कुल - 274 - 67 - 24

chat bot
आपका साथी