टीकाकरण के प्रति नपं ने लोगों को जागरूक किया

जामताड़ा महामारी नियंत्रण को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:56 PM (IST)
टीकाकरण के प्रति नपं ने लोगों को जागरूक किया
टीकाकरण के प्रति नपं ने लोगों को जागरूक किया

जामताड़ा : महामारी नियंत्रण को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष समेत वार्ड पार्षद रेडक्रॉस स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।

मौके में जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने बताया कि कोरोना महामारी का संपूर्ण सफाया करने के लिए लिए कोरोनारोधी वैक्सीनेशन कराना अत्यंत जरूरी है हम सभी को इस वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक होकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना वायरस को हराने का यही एकमात्र जरिया है वैक्सीनेशन। मौके पर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत जामताड़ा बीरेंद्र मंडल ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीन सभी को लेना जरूरी है, इसी से कोरोना जंग जीत सकेंगे। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी