कोरोना टीकाकरण के लिए एक दूसरे को जरूर बताएं : एडीजे

जामताड़ा शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:07 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण के लिए एक दूसरे को जरूर बताएं : एडीजे
कोरोना टीकाकरण के लिए एक दूसरे को जरूर बताएं : एडीजे

जामताड़ा : शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी न्यायाधीश विक्रम आनंद की उपस्थिति में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया इस क्रम में 18 साल से ऊपर 44 एवं 45 साल से ऊपर 20 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी एवं अधिवक्ता लिपिक ने अपने परिवार के साथ टीकाकरण कराया मौके पर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर उपयोग में लाना एवं बार-बार हाथ धोने की नसीहत दी। कोरोना से बचने का यही एक विकल्प है इसके साथ ही उन्होंने सभी को करोना का प्रथम एवं द्वितीय डोज लेना अनिवार्य रूप से कहा कि अगर आपके आसपास कोई करोना संक्रमित हो जाती है तो उसकी सूचना जिले के पदाधिकारी या जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को अवश्य दें, ताकि उनके उपचार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सके। वहीं कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। इस मौके पर सिविल कोर्ट के सभी कर्मचारी एवं अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी