डुमरा में पहले मिट्टी के घर में होती थी मां की आराधना

संवाद सहयोगी कुंडहित (जामताड़ा) कुंडहित क्षेत्र में कोरोना काल में दुर्गापूजा को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:48 PM (IST)
डुमरा में पहले मिट्टी के घर में होती थी मां की आराधना
डुमरा में पहले मिट्टी के घर में होती थी मां की आराधना

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा): कुंडहित क्षेत्र में कोरोना काल में दुर्गापूजा को लेकर लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भव्य पंडाल देखने को लोगों का तांता लगा रहता था पर इस बार आकर्षक पंडाल देखने को श्रद्धालुओं की आस पूरी नहीं होगी। सभी पूजा कमेटी साधारण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न कराने में लगी हैं। कुंडहित में ही डुमरा का भी मंडप है। यहां पिछले वर्ष भव्य पंडाल बनाकर पूजा की गई थी पर इस बार कोरोना से बचाव को सामान्य तरीके से माता का अनुष्ठान पूरा किया जा रहा है। इस मंडप में जब सौ वर्ष पूर्व पूजा की शुरुआत की गई थी तो वह मिट्टी का था पर अब भव्य पक्का मंडप का रूप ले चुका है।

डुमरा में मां के मंडप के प्रति लोगों की काफी आस्था है। सुदूर गांवों से मां का दर्शन करने यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। माजि व मंडल परिवार ने मां दुर्गा की पूजा सौ वर्ष पूर्व मिटटी के एक छोटे में शुरू की थी। धीरे-धीरे सभी के सहयोग से चंदा एकत्र कर बड़ा मंडप बना दिया गया। पूजा कमेटी के सदस्य उज्ज्वल माजि, मानिक माजि, सेवक माजि, तपन माजि आदि ने बताया इस साल कोरोना महामारी के कारण मां दुर्गा की पूजा साधारण तरीके से की जा रही है। पूजा में कोई कमी नहीं होगी। सारे विधि-विधान पूरे किए जाएंगे। प्रशासनिक निर्देश के अनुसार मंडप के सामने लोगों की भीड़ भाड़ नहीं लगने दी जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को मुंह में मास्क लगाना होगा। इस साल किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी