मां चड़का देवी पूजा के दूसरे दिन बलि पड़ी

मिहिजाम (जामताड़ा) मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोराईनाला अंतर्गत मां चड़का देवी सिद्धस्थल मंदिर में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:34 PM (IST)
मां चड़का देवी पूजा के दूसरे दिन बलि पड़ी
मां चड़का देवी पूजा के दूसरे दिन बलि पड़ी

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोराईनाला अंतर्गत मां चड़का देवी सिद्धस्थल मंदिर में दो दिवसीय पूजा के अंतिम दिन सोमवार को पारंपरिक बलि प्रथा के साथ पूजा का समापन हो गया। सुबह में मां चड़का देवी की आराधना कर श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी। दोपहर को पूर्वजों से चली आ रही पशु पक्षियों की बलि प्रथा का निर्वहन किया गया। हालांकि इस दौरान मंदिर परिसर में काफी भीड़ देखी गई।

पूजा समिति सदस्य सह लाइसेंस धारी परिमल मंडल ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव व सरकार के कोविड नियमों को ध्यान में रखकर पूजा की गई। इस वर्ष केवल 11 पशु-पक्षियों की ही बलि दी गई। बताया कि इस वर्ष मंदिर में पूजा के दौरान मेला नहीं लगाने से गांव के लोगों में खुशी कम देखी गई। इस दौरान समिति के सदस्य मनोज दत्त, कृति मंडल, भूषण, संजीत मजूमदार, गौतम मंडल, सौकत मजूमदार, राहुल मंडल, जयंतो दत्त आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी