दूसरे दिन भी जारी रहा मनरेगा कर्मियों आंदोलन

जामताड़ा : स्थाईकरण समेत अन्य मांगों को ले बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी मनरेगा कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:29 PM (IST)
दूसरे दिन भी जारी रहा मनरेगा कर्मियों आंदोलन
दूसरे दिन भी जारी रहा मनरेगा कर्मियों आंदोलन

जामताड़ा : स्थाईकरण समेत अन्य मांगों को ले बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी मनरेगा कर्मियों की हड़ताल जारी रही। समाहरणालय के समक्ष जिले भर के मनरेगा कर्मियों ने धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया और सरकार से इस पर अविलंब पहल करने की मांग की। जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश सिन्हा ने कहा कि सरकार अब भी यदि मनरेगा कर्मियों की मांगों पर सकारात्मक पहल आरंभ नहीं करती है तो बेमियादी हड़ताल शुरू करके मनरेगा का चक्का जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार यदि मनरेगा कर्मियों की मांगें नहीं मानती है तो यह सरासर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में पूर्व ही बता दिया है कि समान काम के लिए समान वेतन का निर्धारण होना चाहिए। उन्होंने कहा उक्त व्यवस्था लागू होने तक सरकार श्रम कानून न्यूनतम वेतन अधिनियम के आलोक में वेतन भुगतान सुनिश्चित करें तथा ईपीएफ कटौती भी आरंभ करें। ज्ञातव्य हो कि इस आंदोलन में जिले के सभी मनरेगा रोजगार सेवक,कंप्यूटर ऑपरेटर,लेखापाल,बीपीओ,सहायक अभियंता व कनीय अभियंता शामिल है। इस मौके पर अमरेंद्र प्रताप ¨सह,नगमा बानो,राधेश्याम प्रसाद,नीति सरिता ¨मज,कुमारी फूलमती,मो. शरीफ आलम, विनेश्वर मरांडी आदि थे।

chat bot
आपका साथी