विधायक ने ओपीडी के माध्यम से शुरू किया उपचार

नारायणपुर (जामताड़ा) जामताड़ा के विधायक डॉक्टर अंसारी नारायणपुर में ओपीडी के माध्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:15 PM (IST)
विधायक ने ओपीडी के माध्यम से शुरू किया उपचार
विधायक ने ओपीडी के माध्यम से शुरू किया उपचार

नारायणपुर (जामताड़ा) : जामताड़ा के विधायक डॉक्टर अंसारी नारायणपुर में ओपीडी के माध्यम से लोगों का उपचार कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में सभी जगह ओपीडी सेवा बाधित है। ऐसे में लोगों का उपचार करने को ठानी है तथा मुफ्त में दवा भी देना है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर पिछड़ा क्षेत्र है इसलिए यहां ओपीडी सेवा के माध्यम से लोगों का उपचार हो रहा है। कार्यकर्ताओं से कहा कि जिन लोगों को उपचार की जरूरत है, उन्हें यहां लाए या फिर मुझे सूचित करें, ताकि लोगों को दवा और उपचार दोनों मिल सके। वर्तमान समय में ओपीडी सेवा बंद रहने से अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का क्या होगा। उनके स्वास्थ्य की जांच कैसे होगी। इन सब पर विचार कर मुफ्त में चिकित्सा और दवा देने का निर्णय लिया है। जनता की सेवा ही उनका धर्म है। इससे वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। विधायक ने कहा कि वैसे लोगों में से नहीं हूं जो विषम परिस्थिति में जनता को बदहाल छोड़कर घर पर बैठ जाऊं।

chat bot
आपका साथी