आवास प्लस के छूटे लाभुकों को मिलेगा योजना का लाभ

कुंडहित (जामताड़ा) बुधवार को बीडीओ श्रीमान मरांडी ने प्रखंड के खाजुरी सुद्राक्षीपुर तथा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:12 PM (IST)
आवास प्लस के छूटे लाभुकों को मिलेगा योजना का लाभ
आवास प्लस के छूटे लाभुकों को मिलेगा योजना का लाभ

कुंडहित (जामताड़ा) : बुधवार को बीडीओ श्रीमान मरांडी ने प्रखंड के खाजुरी, सुद्राक्षीपुर तथा आमलादही पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा के तहत संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुकों को बागवानी का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बागवानी कार्यो की गुणवत्ता की जांच की।

उन्होंने लाभुकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आम बागवानी योजना व्यक्तिगत लाभ योजना है। अगर इसे ठीक से देखभाल करेंगे तो आनेवाले समय में आय बढ़ेगी। सरकार यह योजना गरीबी उन्मूलन के दृष्टिकोण से चला रही है। उन्होंने लाभुकों को गुणवत्ता के साथ तय समय में गड्ढा खोदाई पूरा करने, घेराबंदी करने, ट्रैंच कटिंग व जलकुंड बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में खजूरी पंचायत भवन में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों, ग्राम प्रधान आदि लोगों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के योग्य लाभुकों का नाम छूट के मामले पर विमर्श किया। बीडीओ मरांडी ने कहा कि जियो टैग में जिन लाभुकों का नाम था, लेकिन सूची से हट गए तो वैसे योग्य लाभुकों का नाम सूचीबद्ध किया जाएगा। सूचीबद्ध करने के बाद योग्य लाभुकों का नाम स्वीकृति के लिए जिला कार्यालय को भेजा जाएगा। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सह सहायक अभियंता निखिल चंद्र साह, पंचायत सचिव, आशुतोष हांसदा, रोजगार सेवक के अलावा लाभुक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी