मजदूरी भुगतान शुरू होने से मनरेगा मजदूरों को मिली राहत

जामताड़ा मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरों का पिछले एक मई से बाधित मजदूरी भुगतान प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:38 PM (IST)
मजदूरी भुगतान शुरू होने से मनरेगा मजदूरों को मिली राहत
मजदूरी भुगतान शुरू होने से मनरेगा मजदूरों को मिली राहत

जामताड़ा : मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरों का पिछले एक मई से बाधित मजदूरी भुगतान प्रक्रिया शुरू होने से मजदूरों को आर्थिक संकट से राहत मिलेगी। इतना ही नहीं उन्हें मनरेगा योजना में काम करने के प्रति उत्साह भी बढ़ने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र में कई वर्षो से दैनिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का एकमात्र साधन मनरेगा योजना है। मनरेगा योजना के तहत गांव स्तर पर मजदूरों को एक साल में एक सौ दिन काम देने की गारंटी है। इस योजना में काम करनेवाले मजदूरों को सात से 15 दिनों तक मजदूरी भुगतान की जाती है। मजदूरी भुगतान मजदूर के बैंक खाते में किया जाता है। राज्य में आवंटन राशि का अभाव होने के कारण पिछले एक अप्रैल से मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी राशि का भुगतान नहीं हो पाया था। इतने अधिक दिनों तक काम करने के बाद मजदूरी राशि का भुगतान नहीं होने से जहां मजदूरों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था रोजी-रोटी के राशन नहीं जुट रहे थे जिस कारण मजदूर मनरेगा योजना से मोह बंद कर कम मजदूरी दर पर किसानों एवं महाजनों के पास काम करने को मजबूर हो गए थे। महामारी की विषम परिस्थिति में शासन प्रशासन के गंभीर प्रयास के बाद वर्तमान समय में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनरेगा योजना में काम करनेवाले मजदूरों की मजदूरी राशि मजदूर के बैंक खाते में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक जामताड़ा जिले के 10,000 से अधिक निबंधित मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते में अप्रैल माह के पहले पखवारे की मजदूरी राशि भुगतान किया गया है। बैंक की व्यस्तता के कारण विभाग द्वारा मजदूरी राशि भुगतान करने के बावजूद भी हजारों मजदूरों के बैंक खाते में अब तक मजदूरी राशि नहीं पहुंच पाई हैं संभवत: दो-तीन दिनों में शेष मजदूरों के बैंक खाते में मजदूरी राशि हस्तांतरित हो जाएगी। इधर विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल के बाद से अब तक मनरेगा योजना में काम करनेवाले मजदूरों के लंबित मजदूरी राशि का भुगतान प्रक्रिया शुरू होगी।

--- वर्जन : वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न राज्यों से गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराते हुए उसे गांव स्तर पर मनरेगा योजना के तहत काम दिलाना, मनरेगा योजना में काम करनेवाले मजदूरों को समय पर मजदूरी राशि का भुगतान करने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। राज्य मुख्यालय में मजदूरी मद में आवंटन राशि के अभाव होने के कारण मजदूरी राशि का भुगतान बाधित था। अब पहले चरण में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक के मजदूरी राशि के भुगतान की जा रही है। दूसरे चरण में 16 अप्रैल से अब तक की मजदूरी राशि का भुगतान किया जाएगा।

जावेद अनवर इदरीसी, प्रभारी उप विकास आयुक्त, जामताड़ा

chat bot
आपका साथी