जीपीडीपी में अब ली जाएगी 15 वें वित्त आयोग योजनाएं

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताडा़) प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को ग्राम पंचायत के विकास के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:14 AM (IST)
जीपीडीपी में अब ली जाएगी 15 वें वित्त आयोग योजनाएं
जीपीडीपी में अब ली जाएगी 15 वें वित्त आयोग योजनाएं

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताडा़): प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को ग्राम पंचायत के विकास के लिए आयोजित सबकी योजना सबका विकास(जीपीडीपी)कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने ग्राम सभा कैसी होगी, कहां कौन सी योजना ली जाएगी आदि तथ्यों की जानकारी देकर इसे अमल में लाने की अपील सभी से की।

कहा कि जीपीडीपी में पहले ग्राम सभा इसके बाद पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में चयनित योजनाओं की स्वीकृति होगी। इसकी कॉपी प्रखंड कार्यालय और जिला कार्यालय में भेजी जाएगी। जीपीडीपी में अब 15 वें वित्त आयोग से मनरेगा की योजनाएं ली जाएगी। इसमें जल संरक्षण की योजनाओं को प्राथमिकता देनी है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय टीम में रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, एक समाजसेवी, सखी मंडल की दो महिला होगी। कितने परिवार मनरेगा का कार्य करना चाहते हैं, यह भी देखना है। उन्होने कहा कि राजस्व ग्राम में ग्राम सभा करनी है। ग्राम पंचायत के विकास की रणनीति बनाने के लिए जीपी डीपी योजना का दस्तावेज बनेगा। ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा योजना, 15 वे वित्त आयोग, जेएसएलपीएस तीनों को मिलाकर स्वरूप बनेगा। सबकी योजना सबका विकास होना है। इसमें चोटी से घांटी तक की योजना को समाहित करना है। उन्होने कहा कि जल संरक्षण पर विशेष फोकस रहेगा। टीसीबी योजना से वर्षा का पानी अंदर गया है। प्राकृतिक संपदा की योजना, वंचित परिवार के लिए योजना लेनी है। अवसर पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, जेएसएलपीएस के बीपीएम मो. इकबाल, कनीय अभियंता जितेन्द्र टुडू, संगीता देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी