रबी फसल की तैयारी शुरू करवाने का निर्देश

जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या ने बुधवार को विभागीय सभागार में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:23 PM (IST)
रबी फसल की तैयारी शुरू करवाने का निर्देश
रबी फसल की तैयारी शुरू करवाने का निर्देश

संवाद सहयोगी,जामताड़ा : जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या ने बुधवार को विभागीय सभागार में समीक्षा बैठक की। प्रखंड के कृषि पदाधिकारियों से कहा कि रबी फसल की तैयारी शुरू करें। ताकि जिले में लक्ष्य के अनुरूप फसल का आच्छादन हो सके।

उन्होंने जिले में चल रही कृषि विस्तार की योजनाओं की समीक्षा की। कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक सह वैज्ञानिक डॉ संजीव कुमार ने प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक प्रबंधक को निर्देश दिया कि अपने-अपने पदस्थापित क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर चल रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाएं। वैसे किसान जो अन्य जिले व राज्य में प्रशिक्षण को गए हैं या जाने वाले हैं उन सभी किसानों की सूची कार्यालय में रखें। इन दिनों मूंगफली की फसल में कीट लगने की शिकायत मिल रही है। इसलिए फसल का निरीक्षण कर उसमें दवा छिड़काव कराने का काम शुरू करें। मिट्टी जांच से संबंधित रिपोर्ट भी प्राप्त कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। संग्रहीत मिट्टी जांच के नमूनों को प्रयोगशाला शीघ्र भेजें। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक इकबाल हुसैन, सीमावती ¨सह, सुजीत कुमार ¨सह, हिमांशु दास, सुनील कुमार भारती आदि कृषि पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी