फाइलेरिया उन्मूलन को आज से घर-घर दी जाएगी दवा

जामताड़ा फाइलेरिया मुक्त समाज निर्माण को लेकर पिछले 26 जुलाई से शुरू पांच दिवसीय अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:05 PM (IST)
फाइलेरिया उन्मूलन को आज से घर-घर दी जाएगी दवा
फाइलेरिया उन्मूलन को आज से घर-घर दी जाएगी दवा

जामताड़ा : फाइलेरिया मुक्त समाज निर्माण को लेकर पिछले 26 जुलाई से शुरू पांच दिवसीय अभियान के तहत तीसरे दिन बुधवार को आंगनबाड़ी, स्कूल स्थित केंद्रों में दो वर्ष से अधिक उम्रवाले बच्चे, महिला व पुरुष को डीईसी व अल्बेंडाजोल दवा दी गई। सोमवार से जिले के 1133 आंगनबाड़ी केंद्रों में लक्षित बच्चे महिला, पुरुष व बुजुर्ग को दवा की गोली आंगनबाड़ी कर्मियों ने खिलाने का कार्य शुरू किया था। तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। पांच दिवसीय अभियान के पहले तीन दिनों तक आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर आयोजन कर लक्षित लोगों को दवा खिलानी थी। अब अभियान के शेष दो दिन वंचित बच्चे, महिला-पुरूष को घर-घर जाकर दवा की गोली दी जाएगी। दिन 140059 जबकि दूसरे दिन 110991 बच्चे, महिला पुरुष को दवा दी गई। तीसरे दिन बुधवार को दवा खिलाए गए लोगों का आंकड़ा विभाग को देर शाम तक नहीं मिला था। जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. सीके शाही ने बताया कि अभियान के तहत पहले तीन दिन आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से लोगों को दवा दी गई। शेष दो दिन घर-घर जाकर वंचित लोगों को दवा खिलाई जाएगी। प्रखंड व जिला के पदाधिकारी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं। ताकि कोई भी परिवार दवा से वंचित न रहे।

chat bot
आपका साथी