बारिश में भी कोरोना नियंत्रण को मास्क जांच की गई

जामताड़ा सुबह से शाम तक झमाझम बारिश के बावजूद भी बुधवार को पुलिस प्रशासन की जांच टीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:12 PM (IST)
बारिश में भी कोरोना नियंत्रण को मास्क जांच की गई
बारिश में भी कोरोना नियंत्रण को मास्क जांच की गई

जामताड़ा : सुबह से शाम तक झमाझम बारिश के बावजूद भी बुधवार को पुलिस प्रशासन की जांच टीम की सक्रियता सड़कों पर रही। बारिश के कारण कतिपय लोगों की आवाजाही सड़कों पर हुई। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने लापरवाह लोगों को बगैर मास्क लगाए आवाजाही करते पकड़ा और सभी से एक-एक सौ रुपये जुर्माना राशि वसूली गई जबकि जुर्माना देने में अक्षम आधा लापरवाह लोगों को घर का रास्ता दिखाया गया। सदर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिला मुख्यालय शहर व आसपास के क्षेत्रों में मास्क व ई-पास जांच अभियान चलाया गया। सुबह सबसे पहले गांधी मैदान स्थित सब्जी मार्केट में जबकि दोपहर बाद दुमका रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में जांच की गई।

-- 105 चौकीदार, ग्राम प्रधान व सरकारी कर्मचारी की जांच : सदर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को कोरोना की रोकथाम के लिए नमूना संग्रह व जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 105 चौकीदार ग्राम प्रधान, प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मी का नमूना संग्रह व जांच की गई। अंचलाधिकारी के सक्रियता से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रवेश करनेवाले आम लोगों का भी नमूना संग्रह किया गया। अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महामारी नियंत्रण को लेकर पुलिस व प्रशासन संयुक्त टीम का जांच अभियान नियमित चलता रहेगा। पंचायत भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी