मूसलधार बारिश से कुंडहित में कई परिवार बेघर

कुंडहित (जामताड़ा) गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक लगातार मूसलधार बारिश होने से कुं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:51 PM (IST)
मूसलधार बारिश से कुंडहित में कई परिवार बेघर
मूसलधार बारिश से कुंडहित में कई परिवार बेघर

कुंडहित (जामताड़ा) : गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक लगातार मूसलधार बारिश होने से कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गरीबों का घर धराशायी हो गया। बारिश की वजह से घर धराशायी होने पर परिवार के लोगों को सिर छिपाने के लिए दूसरे के घर में शरण लेना पड़ा। शुक्रवार की रात कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित गोराई टोला में संतोष गोराई के टाली का घर ध्वस्त हो गया। पीड़ित परिवार दो बच्चों के साथ बाल-बाल बचे। वहीं वाद्यकर टोला में पीलू वाद्यकर के घर का एक हिस्सा गिर जाने से परिवार के लोग एक कोने में किसी तरह रात बिताया। जबकि सपसपिया में जयदेव किस्कू व जलेश्वर किस्कू, नाटुनटोला में सुदामय घोष, खजुरी के स्वपन सिंह, सिदाम सिंह और यादु भंडारी, वहीं धेनुकडीह डाकपाड़ा के प्रेमलाल हासंदा का घर गिर जाने से पूरा परिवार पेड़ के नीचे आ गया। पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन को आवेदन देकर आपदा कोष से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गुरुवार और शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से कई कच्चे मकान के दीवार में दरार आ गई और कई ढह जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई।

chat bot
आपका साथी