टीकाकरण कर हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाएं

नाला (जामताड़ा) प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ कौशल ने प्रखंड स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:58 PM (IST)
टीकाकरण कर हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाएं
टीकाकरण कर हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाएं

नाला (जामताड़ा): प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ कौशल ने प्रखंड स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कोविड टीकाकरण को सफल बनाने का निर्देश दिया। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत हर घर दस्तक कार्यक्रम को सफल बनाने को स्वास्थ्य कर्मियों से कहा। छूटे हुए महिला-पुरुषों का घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण करना है। बताया कि कार्यक्रम में को-वैक्सीन टीके का नियमित डोज के अलावा पांच डोज का वाइल भी उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले आवेदनों का तत्काल निष्पादन करने की हिदायत दी। बीडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग लोगों की समुचित जांच कर दिव्यांगता प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाना है। इस अवसर पर सीओ सुनीता किस्कू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नदिया नंद मंडल, प्रधान सहायक सुकदेव दास, बीपीएम राजीव कुमार पप्पू, लेखा पाल, सूरज वर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी