सीमा पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात

कुंडहित (जामताड़ा) स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 से 27 मई तक लॉकडाउन में विशेष पाबं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:06 PM (IST)
सीमा पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात
सीमा पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात

कुंडहित (जामताड़ा) : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 से 27 मई तक लॉकडाउन में विशेष पाबंदी लगाई गई है। दूसरे राज्य से आने-जाने वाले वाहनों तथा निजी वाहनों से यात्रा करने वालों के लिए ई-पास जरूरी है। इसकी जांच के लिए कुंडहित प्रखंड के झारखंड तथा बंगाल के सीमा पर चेकपोस्ट बनाया गया है। वहां वाहनों की जांच रविवार से शुरू हो गई।

कुंडहित थाना अन्तर्गत दुमका जिला की सीमा बाबूपुर, हल्दीडीह, बंगाल की सीमा खुलमलिका में तथा बागडेहरी थाना क्षेत्र के बंगाल सीमा से सटे मुड़ाबड़िया, सुद्राक्षीपुर तथा जोकपहाड़ी सीमा पर अस्थायी चेकपोस्ट का निर्माण कर वाहनों की जांच की गई। न बागडेहरी थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने बताया एसपी के निर्देश पर बंगाल सीमा से जुड़ी तीन सड़कों पर चेकपोस्ट बनाया गया है। बगैर ई-पास के वाहनों को रोक दिया जा रहा है।

बीडीओ गिरिवर मिज ने बताया राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सड़कों पर चेकपोस्ट बनाया गया। छोटे, बड़े सभी तरह के वाहनों को ई-पास पर ही प्रवेश करने दिया जाएगा। अन्यथा वाहनों को वहीं रोक दिया जाएगा। सभी चेकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी को तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी