नारायणपुर में वीकेंड लाकडाउन में रही चहल-पहल

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा ) राज्य सरकार की घोषणा के बाद रविवार को नारायणपुर क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:52 PM (IST)
नारायणपुर में वीकेंड लाकडाउन में रही चहल-पहल
नारायणपुर में वीकेंड लाकडाउन में रही चहल-पहल

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा ) : राज्य सरकार की घोषणा के बाद रविवार को नारायणपुर क्षेत्र के विभिन्न चौक- चौराहों सहित बाजारों में चहल-पहल अन्य दिनों की तरह रही। संपूर्ण लाक डाउन के समाप्ति के बाद दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली। पिछले कई सप्ताह से रविवार को जो सभी दुकानें बंद रहती थी उससे आम जनता को भी कई प्रकार की सामग्री खरीदारी में कठिनाई होती थी। आम लोग भी अब सरकार के इस निर्णय से गदगद हैं।

नारायणपुर क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी, चैनपुर, पबिया, मोहनपुर, जैसे महत्वपूर्ण चौक तथा बाजार में रविवार को भीड़-भाड़ रही। सभी प्रकार की दुकानें खुली हुई थीं। अन्य दिनों की तरह दुकानों में अच्छी बिक्री हुई। लोग सुबह से ही बाजारों में तथा इन चौक-चौराहों में पहुंचना प्रारंभ कर दिए थे। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के रफ्तार में कमी लाने के लिए साप्ताहिक लाकडाउन की घोषणा बहुत पहले की थी। उसका बहुत ही अच्छा असर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया था। लोगों ने इस बंदी का खूब समर्थन किया था। आम लोग भी बाजार में नहीं पहुंच रहे थे। वहीं दुकानदार भी दुकानों को नहीं खोल रहे थे। क्षेत्र के दुकानदार बबलू दत्त, रिजवान, शंकर, सुरेश, अमित आदि ने बताया इस रविवार को संपूर्ण लाक डाउन नहीं रहने के कारण अन्य दिनों की तरह चहल-पहल देखी गई । लोग सुबह से ही दुकानों में खरीदारी के लिए पहुंच गए थे। लोगों में उत्साह था। दुकानदारी भी हम लोगों ने सावधानी से ही की। दुकान में पहुंचने वालों से मास्क लगाकर ही आने का अनुरोध किया। साथ ही भीड़ होने की स्थिति में शारीरिक दूरी बनाकर रहने का भी अपील की। दुकानदारों ने कहा कि भले ही रविवार को संपूर्ण लाकडाउन की समाप्ति हो गई हो लेकिन कोविड की गाइडलाइन का अनुपालन हम सभी दुकानदार अवश्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी