पंचायत वार शिविर में किसानों से लिया जाएगा केसीसी आवेदन

नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों को केसीसी ऋण आवेदन करने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:14 PM (IST)
पंचायत वार शिविर में किसानों से लिया जाएगा केसीसी आवेदन
पंचायत वार शिविर में किसानों से लिया जाएगा केसीसी आवेदन

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों को केसीसी ऋण आवेदन करने के लिए अब किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा होगा। इस दिशा में पहल करते हुए नारायणपुर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने पंचायत वार किसानों से केसीसी ऋण योजना का आवेदन लेने के लिए पहल करने की शुरुआत कर दी है। इस संबंध में बीडीओ ने शनिवार को पत्र निर्गत कर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि किसानों के लिए सरकार ने केसीसी ऋण योजना लाई है जो किसानों के हित में है। किसानों को समय पर ऋण मिले व आवेदन के लिए किसानों को परेशान न होना पड़े इस दिशा में पहल करते हुए पंचायतवार शिविर आयोजन कर केसीसी ऋण योजना के आवेदन जमा लिया जाएगा। इसके लिए नारायणपुर प्रखंड के 25 पंचायतों को कुल आठ कलेक्टरों में बांटा गया है। आगामी 26 जुलाई से पांच अगस्त तक पंचायत वार शिविर के माध्यम से किसानों से केसीसी ऋण आवेदन लिया जाएगा। किसान ऋण योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने पंचायत स्तरीय शिविर में आवेदन करेंगे। किसानों के द्वारा भरे हुए केसीसी फार्म को वहां लिया जाएगा, इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म को ऋण के लिए बैंक को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को केसीसी ऋण योजना से आच्छादित करना प्राथमिकता है। बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों से केसीसी ऋण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जामा करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी