कविता बनी मैट्रिक में प्रखंड टापर

नारायणपुर (जामताडा़) नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर की छात्रा कविता क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:56 PM (IST)
कविता बनी मैट्रिक में प्रखंड टापर
कविता बनी मैट्रिक में प्रखंड टापर

नारायणपुर (जामताडा़) : नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर की छात्रा कविता कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 447 नंबर लाकर प्रखंड टापर बनी। बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर में प्राधानाध्यापक राजेश कुमार और सहयोगी शिक्षक रंजीत कुमार ने प्रखंड टापर कविता कुमारी को बुके देकर सम्मानित किया तथा छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उपयुक्त मंच मिलने की आवश्यकता है। ऐसे परीक्षा परिणाम से क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। हम छात्रों को सहयोग करने के लिए तत्पर है। कविता कुमारी प्रखंड के बड़ा बैवा निवासी अबोध पंडित की पुत्री है। वह पढ़-लिखकर डाक्टर बनना चाहती है तथा लोगों की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों से उन्हें पढ़ लिखकर कुछ करने की प्रेरणा मिली है।

chat bot
आपका साथी