चित्तरंजन इनडोर स्टेडियम में कराटे की दी गई सीख

मिहिजाम (जामताड़ा) कराटे डू ट्रेनिग सेंटर ने मंगलवार को चित्तरंजन इनडोर स्टेडियम में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:49 PM (IST)
चित्तरंजन इनडोर स्टेडियम में कराटे की दी गई सीख
चित्तरंजन इनडोर स्टेडियम में कराटे की दी गई सीख

मिहिजाम (जामताड़ा) : कराटे डू ट्रेनिग सेंटर ने मंगलवार को चित्तरंजन इनडोर स्टेडियम में एडवांस ट्रेनिग कैंप का आयोजन किया। ट्रेनिग सेंटर के प्रशिक्षक रामनिवास सिंह, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, तुहिन कुमार मंडल ने कराटे प्रेमी छात्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए कोलकाता से विशेष प्रशिक्षकों को बुलाया था। विशेष प्रशिक्षकों के रूप में देवकिगकर घोष और विश्वजीत मंडल ने छात्र-छात्राओं को कराटे के कई तरीके बताए। कैंप में चित्तरंजन थाना प्रभारी जयंतो मुखर्जी ने कहा कि आज के समय में सभी को इस कला को सीखने की आवश्यकता है। विशेषकर बालिकाओं के लिए ताकि वे विशेष परिस्थितियों में अपनी रक्षा कर सकें । कैंप में लगभग 100 छात्र-छात्राओं सहित राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राज बहादुर, पूजा कुमारी, सोनाली कुमारी ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी