फाइनल मेंजामदही ने मिथुन इलेवन को हराया

बिदापाथर (जामताड़ा) कालूपहाड़ी वीणापाणि क्लब की ओर से कालूपहाड़ी खेल मैदान में दिवा-र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:24 PM (IST)
फाइनल मेंजामदही ने मिथुन इलेवन को हराया
फाइनल मेंजामदही ने मिथुन इलेवन को हराया

बिदापाथर (जामताड़ा) : कालूपहाड़ी वीणापाणि क्लब की ओर से कालूपहाड़ी खेल मैदान में दिवा-रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविद्रनाथ महतो ने किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए कमेटी के सदस्य, खिलाड़ी व दर्शक नियम का पालन अवश्य करें। कहा ग्रामीण क्षेत्र में दिवा-रात्रि टूर्नामेंट का आयोजन एक सराहनीय कदम है। खिलाड़ी हार जीत की परवाह किए बगैर अभ्यास जारी रखें। कामयाबी जरूर मिलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच जामदही व मिथुन इलेवन टीम के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जामदही टीम ने निर्धारित छह ओवर में 80 रन बनाए। जवाबी पारी में जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी मिथुन इलेवन की टीम सभी विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी। जामदही टीम ने टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। विजेता टीम जामदही को खामारबाद पंचायत के मुखिया प्रकाश मरांडी ने नकद पंद्रह हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं उपविजेता मिथुन इलेवन टीम को यादव महासंघ के कृष्ण गोपाल यादव ने नकद बारह हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए।

मुखिया प्रकाश मरांडी ने कहा कि खिलाड़ी हार से निराश न हों। अभ्यास जारी रखें। सफलता जरूर मिलेगी। क्योंकि हारने वाले भविष्य में जीतते हैं। टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम ने हिस्सा लिया। दिवा-रात्रि टूर्नामेंट को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मौके पर झामुमो फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष परेश यादव, गौतम महतो, तारणी यादव कमेटी के दामोदर यादव, बेनी यादव, राजेश गोस्वामी, सौरव यादव, आलोक यादव, मुकेश यादव, देवेश यादव, दीपक यादव, रमेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी