सर्दी-बुखार पीड़ित व्यक्ति को चिह्नित करने का निर्देश

नारायणपुर (जामताड़ा) शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में चिकित्सा पदाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:35 PM (IST)
सर्दी-बुखार पीड़ित व्यक्ति को चिह्नित करने का निर्देश
सर्दी-बुखार पीड़ित व्यक्ति को चिह्नित करने का निर्देश

नारायणपुर (जामताड़ा) : शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद दास की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में रांची से प्राप्त दिशा निर्देशों से सहिया और सहिया साथी को अवगत कराया गया। कोरोना संक्रमित पाए गए वैसे मरीजों को जो होम आइसोलेशन में हैं उनकी देखरेख कैसे करनी है, ताकि वे जल्द स्वस्थ हो। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी होता रहे। इसके अलावा 19 से 27 मई तक सहिया और सहिया साथी घर-घर जाकर सर्दी, खांसी व बुखार वाले मरीजों को चिह्नित कर विभाग को सूचित करें। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ साफ करते रहने के लिए प्रेरित भी करना है। लोगों को कोरोना जांच और कोरोना रोधी टीका लेने के लिए भी जागरूक करना है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। बैठक में बीपीओ अखिलेश सिंह व क्षेत्र के सभी सहिया साथी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी