पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का निर्देश

जामताड़ा शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में शत प्रतिशत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:41 PM (IST)
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का निर्देश
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का निर्देश

जामताड़ा : शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में शत प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ से लाभान्वित कराने को लेकर सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा के उपरांत योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की स्वीकृति देने व अब तक दी गई स्वीकृति की प्रगति की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होने के लिए झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के दसवीं कक्षा या उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण को इसका लाभ दें। जिसने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को ई-कल्याण आनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन प्रपत्र में सूचनाएं उपलब्ध कराया हो। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उत्तीर्ण का प्रतिशत 40 फीसदी व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उत्तीर्ण का प्रतिशत 45 फ़ीसदी होना अनिवार्य है। इसके बाद छात्रों के समर्पित आनलाइन आवेदन व संलग्न अभिलेखों का उनके मूल प्रमाण पत्रों से शिक्षण संस्थान, आइटीआइ कालेज स्तर पर गठित समिति मिलान करते हुए संबंधित विद्यार्थियों की आनलाइन अनुशंसित व अग्रसारित आवेदनों को जिला कार्यालय के यूजर आईडी पर अग्रसारित किया जाता है। साथ ही छात्र-छात्राओं के भरा जानेवाला स्वघोषणा पत्र भी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाता है। समीक्षा में मिला कि जिला स्तरीय समिति के समक्ष जिला स्तर के कुल 23 योग्य शैक्षणिक आइटीआइ कालेजों के कुल 4572 विद्यार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021 22 पर प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने को सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी