टीकाकरण शिविर का बीडीओ ने किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड में पंचायत स्तर पर आयोजित कोविड-19

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:04 PM (IST)
टीकाकरण शिविर का बीडीओ ने किया निरीक्षण
टीकाकरण शिविर का बीडीओ ने किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड में पंचायत स्तर पर आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का मंगलवार को बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने नारायणपुर सीएचसी, पंचायत मंडप मोहनपुर आदि स्थानों पर जाकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया। आम लोगों से अपील की कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग आएं और कोविड-19 की वैक्सीन लें। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए यह आवश्यक है। लोगों की सहूलियत के लिए पंचायत स्तर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर लगा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

गौरतलब है कि वैक्सीनेशन शिविर के सफल संचालन के लिए विभाग से पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए है। शिविर में डॉ. केदार महतो, चिता कुमारी, कुमारी अनुपम, खुशबू चौधरी, ज्योति कुमारी, रेनू देवी,नीतू देवी, प्रतिभा कुमारी, प्राणेश मिश्रा, रेशमा देवी आदि सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी