कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त

संवाद सूत्र मिहिजाम (जामताड़ा) मिहिजाम क्षेत्र में बढ़ते कोविड 19 वायरस के खतरे को देखते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:35 PM (IST)
कोरोना संक्रमण को लेकर  जिला प्रशासन सख्त
कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त

संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम क्षेत्र में बढ़ते कोविड 19 वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन काफी गंभीर हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम संजय पांडेय ने मिहिजाम का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम ने कुर्मीपाड़ा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए टीका केंद्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को सही से टीका लगाने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से किट दी जा रही है। वह सही है की नहीं, इसके अलावा लोगों की शिकायत थी कि मास्क व दवाइयां नहीं मिल रही है, इसी सब का निरीक्षण किया जा रहा है। सीमा स्थित कानगोई चेकपोस्ट से कोरोना जांच शिविर हटाने के प्रश्न पर एसडीएम ने कहा कि चेक पोस्ट पर नियमित जांच होगी। उसके लिए शनिवार से जांच कैंप लगा कर जिले के बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कराई जायेगी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी अमित शर्मा, कुणाल मंडल, रणधीर शर्मा, हेमाली मुर्मू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी