जिले में 70930 को पहली व 16659 को दूसरी डोज का लगा टीका

जामताड़ा महामारी नियंत्रण को लेकर जिले में चल रहे तीसरे चरण के टीकाकरण के दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:29 PM (IST)
जिले में 70930 को पहली व 16659 को दूसरी डोज का लगा टीका
जिले में 70930 को पहली व 16659 को दूसरी डोज का लगा टीका

जामताड़ा : महामारी नियंत्रण को लेकर जिले में चल रहे तीसरे चरण के टीकाकरण के दूसरे दिन रविवार को 22 केंद्रों में 1272 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने में स्वास्थ्य विभाग सफल हुआ। इसमें 18 से 44 वर्ष के 1234 लोगों को आठ केंद्रों में पहली डोज का टीका लगाया गया, जबकि शेष 14 केंद्र में 38 लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। सबसे अधिक सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में 158 लोगों को, जबकि सबसे कम नगरी पंचायत भवन टीकाकरण केंद्र में मात्र दो लोगों को वैक्सीन लग पाई।

जिले की आबादी नौ लाख के करीब है। महामारी नियंत्रण को लेकर पिछले 16 मार्च से कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अब तक दर्जनों बार अभियान चलाकर जिले के सभी 118 पंचायत में टीकाकरण शिविर लगा, लेकिन आबादी के अनुरूप काफी कम संख्या में टीकाकरण हो पाया है। जिले में अब तक 70930 लोगों को पहली डोज जबकि 16659 लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाने में स्वास्थ्य विभाग सफल हो पाया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जिले में टीकाकरण अभियान की गति कम है। इसी का परिणाम है कि वर्तमान समय में 54271 लोगों ने दूसरी डोज का टीका नहीं लगाया है। यह आंकड़ा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से बहुत पीछे चल रहा है।

-- टीकाकरण के प्रति गंभीर नहीं : जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्ग टीकाकरण के प्रति गंभीर है। इसी का परिणाम है कि पिछले दो दिनों से जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में कतार में लगकर युवा टीका ले रहे हैं। ठीक इसके विपरीत 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला, पुरुषों में टीका लेने में उत्साह नहीं दिख रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है।

chat bot
आपका साथी