कुंडहित में तीन महिला समूह को 21 लाख का चेक मिला

कुंडहित (जामताड़ा) बुधवार को कुंडहित प्रखंड के भेलुआ पंचायत भवन परिसर में आपके अधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:02 PM (IST)
कुंडहित में तीन महिला समूह को 21 लाख का चेक मिला
कुंडहित में तीन महिला समूह को 21 लाख का चेक मिला

कुंडहित (जामताड़ा) : बुधवार को कुंडहित प्रखंड के भेलुआ पंचायत भवन परिसर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आवास के लिए 198, पेंशन के लिए 210 तथा राशन कार्ड के लिए 60 लोगों ने आवेदन दिया। 22 स्टाल का लगाकर विभागवार योजनाओं की जानकारी दी गई। कई आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया।

बीडीओ श्रीमान मरांडी ने लाभुकों से कहा कि यह शिविर समस्याएं सुनकर उसके निवारण के लिए लगा है। कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। इसमें किसी बिचौलिया या दलाल की कोई भागीदारी नहीं है। आप सामने आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। जाब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पशुधन योजना, वृद्धापेंशन योजना, आवास योजना, आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि के अधिकारी उपस्थित होकर लोगों के आवेदन जमा लिए, जबकि तीन महिला स्वयं सहायता समूह के बीच 21 लाख रुपया का ऋण स्वीकृति पत्र, पांच प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, पांच आवास पूर्ण करने वालों को ताला-चाबी, पांच सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी, लुंगी, मनरेगा में 100 दिन कार्य दिवस पूर्ण करने वालों को धामा, कुदाली, पांच लाभुकों के बीच 50 हजार का केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। मौके पर प्रमुख रोबनी मुर्मू, सीओ नित्यानंद प्रसाद, बीडीओ श्रीमान मरांडी, जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, सुभद्रा बाउरी, विधायक प्रतिनिधि जयश्वर मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि सजल दास, मुखिया अनिता हेंब्रम, बिमला हासंदा, गीता पहाड़िया, रफीक हुसैन, महादेव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी