वैक्सीन नहीं लेंगे तो अगले माह से नहीं मिलेगा चावल : बीडीओ

नारायणपुर (जामताड़ा) कोरोनारोधी टीकाकरण को गति देने के उद्देश्य से रविवार को नार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:55 PM (IST)
वैक्सीन नहीं लेंगे तो अगले माह से नहीं मिलेगा चावल : बीडीओ
वैक्सीन नहीं लेंगे तो अगले माह से नहीं मिलेगा चावल : बीडीओ

नारायणपुर (जामताड़ा) : कोरोनारोधी टीकाकरण को गति देने के उद्देश्य से रविवार को नारायणपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि जिले में लगभग दो लाख लोगों को वैक्सीन देनी है। परंतु मात्र 15 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगी है। आनेवाले सितंबर माह में संभवत: बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है। वैक्सीनेशन हमारे बचाव के उपाय है। जनवितरण दुकानदार लाभुकों को बताए कि वैक्सीनेशन जरूरी है। लाभुकों को बताएं कि वैक्सीन नहीं लेंगे तो अगले माह से चावल नहीं मिलेगा।

बीडीओ ने कहा कि दूसरी लहर की परेशानी हम सभी ने देखी है। वैसी स्थिति नहीं आए। इसलिए वैक्सीनेशन जरूरी है। डीलर सूचना देंगे दुकान में जब अनाज वितरण होगा उस समय लाभुकों को वैक्सीन वहीं लगाने की व्यवस्था की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि वैक्सीनेशन को गति देने में जनवितरण दुकानदारों की अहम भूमिका है। बैठक में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अरविद दास ने कहा कि बाहर काम के लिए जाएंगे तो वैक्सीन आवश्यक होगी। अन्य बीमारियों की भांति कोरोना की कारगर दवा अभी उपलब्ध नहीं है, इसलिए सावधानी और वैक्सीनेशन आवश्यक है। 60 से 70 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगा देंगे तो कोरोना का प्रभाव कम होगा। कोरोनारोधी टीका लेनेवालों के संक्रमित होने का खतरा कम रहता है। अगर संक्रमित हुए भी तो जल्द स्वस्थ हो जाते हैं। टीका लेने से बीमारी दूसरों में फैलने की संभावना कम रहती है। बैठक के बाद ब्लाक प्रांगण में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ तथा लोगों को वैक्सीन दी गई। बैठक में तारणी पोद्दार, मो. सरफुद्दीन अंसारी, कार्तिक दत्त, मनोज रजक, मो. हमीद, मो. सनाउल, मो. इम्तियाज, कौशल पंडित, अबोध पंडित, सरयू पंडित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी