औषधीय पौधे वितरण कर जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया

जामताड़ा भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति ने संयुक्त रूप से बुधवार को भारत स्वाभिमान के जिला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:53 PM (IST)
औषधीय पौधे वितरण कर जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया
औषधीय पौधे वितरण कर जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया

जामताड़ा : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति ने संयुक्त रूप से बुधवार को भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विश्व जड़ी-बूटी दिवस मनाया। समिति ने आयुर्वेद गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को आयुर्वेद व योग के प्रति प्रेरित किया। मौके पर जिला प्रभारी की अध्यक्षता में तुलसी, एलोवेरा, आंवला, गिलोय समेत अन्य औषधीय पौधे लोगों के बीच वितरण किया गया। इच्छुक लोगों ने औषधीय पौधे से बगीचा बनाने की शपथ ली।

औषधीय पौधा वितरण के उपरांत समिति सदस्यों ने पर्वत बिहार पर्यटन स्थल परिसर में पीपल, बरगद, बेल आदि पौधा का रोपण किया। जिला प्रभारी ने कहा आयुर्वेद के आचार्य व योग गुरु रामदेव बाबा के सहयोगी आचार्य बालकृष्णन के जन्मदिन पर यह मनाया जाता है। आचार्य बाल कृष्ण का जन्म चार अगस्त 1972 को हरिद्वार के उत्तराखंड में हुआ था। वह आयुर्वेद केंद्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष हैं। आयुर्वेद शिक्षा व उससे उत्थान के लिए कई सराहनीय काम उन्होंने किया है। आयुर्वेद से संबंधित कई पुस्तकें लिखी। आयुर्वेद के साथ-साथ योग के विस्तार को प्रयासरत रहे। आयुर्वेद व उससे संबंधित संस्थानों में 97 फ सदी हिस्सेदारी आचार्य बालकृष्ण के पास है। आचार्य बालकृष्ण ने 65 हजार से अधिक जड़ी बूटी पर शोध किया है। मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी हेमंत कुमार, युवा जिला प्रभारी चंद्र किशोर राणा, राकेश राय, रवि कुमार, निताई मंडल, बैजनाथ पंडित आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी