थाना में आदालत लगा चार जमीन मामले की हुई सुनवाई

कुंडहित (जामताड़ा) शुक्रवार को कुंडहित थाना में थाना अदालत लगाकर चार जमीन संबंधी मामल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 05:21 PM (IST)
थाना में आदालत लगा चार जमीन मामले की हुई सुनवाई
थाना में आदालत लगा चार जमीन मामले की हुई सुनवाई

कुंडहित (जामताड़ा) : शुक्रवार को कुंडहित थाना में थाना अदालत लगाकर चार जमीन संबंधी मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान एक मामला आपस में ही समझौता कर लिया गया तथा दो मामले की अगले 10 जुलाई की तिथि दी गई एवं एक मामले की द्वितीय पक्ष उपस्थित नहीं होने पर अगली तिथि दी गई। अंचलाधिकारी गिरिवर मिज के अध्यक्षता में थाना अदालत थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह की उपस्थिति में कोलिडिह गांव के कार्तिक मंडल द्वारा कुंडहित निवासी सुशांत मंडल एवं दयामय मंडल पर जबरन दखल करने का आरोप लगाया गया। थाना अदालत के समझ दोनों पक्ष द्वारा आपस में समझौता कर विवाद को हटा लिया गया। वहीं तिलाबाद गावं की नूनी मरांडी के जमाबंदी 47 पर गांव के मिलन टुडु, रूपा टुडु एवं बूडो मुर्मू द्वारा जबरन खेती करते हैं। मामले का द्वितीय पक्ष उपस्थित नहीं होने पर मामले को अगले 10 जुलाई की तिथि निर्धारित किया गया। वहीं बेनियाडंगाल के शेमोली हेंब्रम द्वारा गावं के बबलू हेंब्रम, राधेश्याम हेंब्रम द्वारा जबरन जमीन दखल करने का आरोप लगाया। द्वितीय पक्ष द्वारा जमीन संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने पर अंचलाधिकारी श्री मिज ने अगली तिथि को जमीन संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा। वहीं मधुपुर निवासी काजल सिंह द्वारा अमित कुमार सिंह पर जबरन जमीन दखल कब्जे करने का आरोप लगाया। अंचलाधिकारी ने दोनों पक्ष को अगली तिथि को जमीन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने की निर्देश दिया।

विदित हो की थाना में अदालत लगने पर स्थानीय गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्थानीय गरीब लोग मामले को लेकर जामताड़ा जाना-आना तथा कोट के चक्कर से आर्थिक शारीरिक परेशानी है। लेकिन थाना अदालत में मामला निपटारा हो जाने पर लोगों में खुशी जाहिर की। लोगों ने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए सही तथा उचित निर्णय लिया। मौके पर अंचलाधिकारी गिरिवर मिज, थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह, एएसआइ संतोष गोस्वामी, कमलेश यादव, रवींद्र सिंह, मुंशी अनमोल रजक, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी