प्रतिदिन पंजीयन से आधी संख्या में हो रहा टीकाकरण

कुंडहित (जामताड़ा) 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का प्रतिदिन हो रहे पंजीयन से आधी स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:30 PM (IST)
प्रतिदिन पंजीयन से आधी संख्या में हो रहा टीकाकरण
प्रतिदिन पंजीयन से आधी संख्या में हो रहा टीकाकरण

कुंडहित (जामताड़ा)

: 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का प्रतिदिन हो रहे पंजीयन से आधी संख्या में युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से 44 वर्ष के प्रतिदिन 200 युवाओं का टीकाकरण कराना है, लेकिन इतना हो नहीं रहा। 15 मई को 200 की तुलना में 80 युवा, 16 मई को 114, 17 मई को 65 व 18 मई को 142 युवा को वैक्सीन लगी। 09 बुजुर्गो को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। बीडीओ गिरिवर मिज ने बताया जिस दिन से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ तो बंगाल तथा अन्य जिला के लोग कुंडहित सीएचसी के नाम पर टीका लेने के लिए पंजीयन करवा लिए। इसलिए इनकी संख्या ज्यादा दिख रही है। अब उतनी संख्या में युवा को टीका नहीं लग रहा है। इससे जाहिर है कि बंगाल के युवाओं ने ज्यादातर पंजीयन करवाया है। अब उन्हें सरकारी निर्देश पर बगैर टीका के लौटा दिया जा रहा है। कहा कि स्थानीय व आधार कार्ड देखकर ही युवा को टीका लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी