सरकार किसानों के धान का दाम शीघ्र भुगतान करे

फतेहपुर (जामताड़ा) झारखंड सरकार ने नवंबर 2020 में किसानों के क्रय धान के मूल्य का भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:39 PM (IST)
सरकार किसानों के धान का दाम शीघ्र भुगतान करे
सरकार किसानों के धान का दाम शीघ्र भुगतान करे

फतेहपुर (जामताड़ा) : झारखंड सरकार ने नवंबर 2020 में किसानों के क्रय धान के मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं किया है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरना के माध्यम से सरकार की नीति के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया।

भाजपा जिला मंत्री मनोज गोस्वामी ने झारखंड सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसानों के साथ सरकार ओछी राजनीति ना करे। किसानों के साथ खिलवाड़ करना बंद करें। सरकार किसानों के क्रय धान का मूल्य का भुगतान अविलंब करें। जिला मंत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार किसानों के धान की फसल लेकर उन्हें अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी गरीब किसान खेती, मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और उनका भुगतान लंबित रखा जाए। सरकार की इस तरह के ढुलमुल नीति से उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया कि प्रदेश के निर्देशानुसार सभी जिले व सभी मंडलों के हर एक कार्यकर्ता अपने अपने आवास में धरना देकर सरकार को चेतावनी देने का काम किया है।

chat bot
आपका साथी