आम चुनने के दौरान बच्ची की वज्रपात से मौत

कुंडहित (जामताड़ा) शनिवार दोपहर में आई आंधी पानी के साथ वज्रपात होने से कुंडहित पंच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:07 PM (IST)
आम चुनने के दौरान बच्ची की वज्रपात से मौत
आम चुनने के दौरान बच्ची की वज्रपात से मौत

कुंडहित (जामताड़ा) : शनिवार दोपहर में आई आंधी पानी के साथ वज्रपात होने से कुंडहित पंचायत के बारमशिया गांव के सुनील मरांडी की पंद्रह वर्षीय पुत्री का आम चुनने के दौरान मौत हो गई। परिवारों ने घायल बच्ची को लेकर कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया। कुंडहित थाना पुलिस बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजने की तैयारी में जुट गई। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे तेज धूप और गर्मी के बाद अचानक आसमान में बादल छा गये। देखते ही देखते तेज हवा और बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच आसमानी बिजली चमकने लगी। बारिश कम होने पर कुंडहित पंचायत के बरमेशिया गांव के सुनील मरांडी की पुत्री अंचला मरांडी घर के पास आम चुनने गई। इसी बीच आसमानी बिजली गिरने से अंचला मरांडी की मौत हो गई। आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर आम पेड़ के पास गया, तो देखा कि बच्ची जमीन पर लेटी हुई है। वहीं से उठाकर घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी