पांच दिवसीय वालीबाल प्रशिक्षण शिविर शुरू

जामताड़ा जिला वालीबाल संघ के सौजन्य से सेंट एंथोनी स्कूल परिसर में पांच दिवसीय जिलास्तरीय वाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:37 PM (IST)
पांच दिवसीय वालीबाल प्रशिक्षण शिविर शुरू
पांच दिवसीय वालीबाल प्रशिक्षण शिविर शुरू

जामताड़ा : जिला वालीबाल संघ के सौजन्य से सेंट एंथोनी स्कूल परिसर में पांच दिवसीय जिलास्तरीय वालीबाल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर 26 से 30 सितंबर तक चलेगा। रविवार को शिविर में 10 बालिका व 20 पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए। प्रदेश इकाई से मनीष तिग्गा ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। मंचासीन अतिथि चमेली देवी ने कहा कि जिलास्तर पर ऐसे खेल प्रशिक्षण का आयोजन से बालिका खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा का विस्तार होगा। बालिका भी प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। डा. चंचल भंडारी ने कहा कि प्रशिक्षण से पता चल रहा है कि खिलाड़ी खुद ही सीखने को उत्साहित हैं। जामताड़ा जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन जरूरत है प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने की। मौके पर आशीष चौबे, करण रावत, गौतम मिश्र, नदिया दास, संदीप पांडेय, अभिषेक दुबे, राहुल सिंह, राजीव साव, गोपाल दास, रातू दास, सलिल कुमार, संजीत दास, सौरभ कुमार, कृष्ण कुमार, साहिब मंडल, सूरज सेन, सुभाष मिर्धा, जीतू सिंह, विजय रावत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी