ईसीएल सुरक्षाकर्मी हमले में दस को बनाया नामजद आरोपित

पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर ईसीएल सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने थाने में आवेदन दिया था जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:23 PM (IST)
ईसीएल सुरक्षाकर्मी हमले में दस को बनाया नामजद आरोपित
ईसीएल सुरक्षाकर्मी हमले में दस को बनाया नामजद आरोपित

जामताड़ा : ईसीएल सुरक्षाकर्मी पर शुक्रवार की रात नाला प्रखंड के कास्ता क्षेत्र में जानलेवा हमला को लेकर रविवार को नाला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर ईसीएल सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने थाने में आवेदन दिया था जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कास्ता क्षेत्र स्थित बंद पड़ी कोलियरी से अवैध कोयले का उत्खनन हो रहा है। सुरक्षाकर्मियों का दल छापेमारी करने पहुंचा तो कास्ता में अवैध कोयले का भंडार और कई ट्रक पर कोयला लदा मिला। जब जब्त करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने बांस-बल्ले से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए इधर-उधर छिपना पड़ा। स्थिति सामान्य होते देख वहां मौजूद ट्रक की जब्ती सूची बनाने के दौरान दोबारा ग्रामीणों ने हमला कर दिया और शेष वाहनों व कब्जे में ड्राइवर व खलासी को भी मुक्त करा लिया। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी तीन चालक व खलासी को कब्जे में रखने में सफल हुई जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। जामताड़ा एसपी को घटना की सूचना देने पर शुक्रवार रात दस बजे नाला एसडीपीओ सदल बल कास्ता पहुंचे और उनके साथ फिर सभी सुरक्षाकर्मी नाला थाना पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों के चार वाहन क्षतिग्रस्त : बताया जाता है कि हमले के दौरान सात सुरक्षाकर्मियों को चोट लगी जिसे तत्काल नाला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस घटना के दौरान हमलावरों ने गार्ड हीरा पासवान का टू बोर बंदूक व एक गार्ड बलराम मुखर्जी का मोबाइल भी लेकर चले गए। घटना में सुरक्षाकर्मियों के चार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 150 अज्ञात पर भी पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी : सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के आवेदन पर नाला पुलिस ने शेख कासिम, शेख काजू, शेख कबीर, शेख तनवीर, शेख कुदरा, तुलाई हेंब्रम, शेख जमशेद, शेख फिरोज, संतोष मंडल, विशु हेंब्रम व शेख जियाउल समेत करीब 150 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसके अलावा ईसीएल सुरक्षाकर्मी ने ट्रक चालक व खलासी विनोद यादव, सनोज कुमार यादव व बाल्मिकी कुमार को पुलिस के हवाले किया। सुरक्षाकर्मियों ने जिस ट्रक को अपने कब्जे में लिया था ऐसे बीस ट्रक का नंबर भी पुलिस को दिया गया है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

- अजीत कुमार, थाना प्रभारी, नाला

chat bot
आपका साथी