बदमाशों ने कनपटी पर सटा दी थी पिस्तौल

संवाद सहयोगी मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर थाना क्षेत्र के मतुवाडीह ग्राम के पास सीएस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:00 PM (IST)
बदमाशों ने कनपटी पर सटा दी थी पिस्तौल
बदमाशों ने कनपटी पर सटा दी थी पिस्तौल

संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मतुवाडीह ग्राम के पास सीएसपी संचालक मनोज टुडू से 75 हजार रुपये की लूट के मामले में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। लूट का शिकार हुए मनोज टुडू के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की।थाना में ही पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मनोज टुडू से इस घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सीएसपी संचालक से पैसे ले जाने से लेकर मतुवाडीह घटनास्थल तक की एक-एक पहलू पर पूछताछ की। अपराधियों का हुलिया लिया।

पीड़ित ने इंस्पेक्टर को बताया कि सोमवार को बोरवा के भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक टुडू नारायणपुर से 90000 रुपये अपने व्यवसायिक मित्र से लेकर जा रहे थे। उनके पास पर्स में भी पांच हजार रुपये अलग से थे। करीब चार बजे के आसपास मतुवाडीह के पास सुनसान स्थल पर चार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 75000 रुपये लूट लिए। लूटपाट के बाद अपराधी अपाची बाइक से भाग निकले। 20 हजार रुपये दूसरे पाकेट में रहने की वजह से लुटेरों के हाथ नहीं लगे। संयोग ऐसा था जिस समय लूट की वारदात हुई, उस समय सड़क के आसपास कोई मौजूद नहीं था। बदमाशों ने पिस्तौल कनपटी पर सटा दी थी। इस दौरान कारतूस दो बाद जमीन पर गिरा। - कई सीएसपी संचालक हो चुके हैं लूट के शिकार : आत्मनिर्भरता के लिए अपनी पूंजी से बेरोजगार युवक क्षेत्र में विभिन्न बैंकों का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं लेकिन इनके कारोबार पर अपराधियों बुरी नजर अक्सर पड़ती रहती है। ऐसी एक घटना नहीं बल्कि कई घटनाएं नारायनपुर थाना क्षेत्र में घट चुकी है। इसी वर्ष के छह मार्च को बुधुडीह ग्राम के पास सीएसपी संचालक सुमन कुमार पंडित से 2.33 लाख रुपये की लूट हुई थी। इसमें तीन अपराधी पिस्तौल के बल पर लूट को अंजाम दिए थे। वर्ष 2017 में मुरलीपहाड़ी के नावाडीह सीएसपी संचालक से भी लाखों रुपये की लूट की वारदात हुई। नौ माह पूर्व बाकुंडीह के सीएसपी संचालक से भी रुपये छीन गए। रानीडीह के सीएसपी संचालक पवन मंडल से इसी वर्ष 12 मार्च को दो लाख 70 हजार रुपये लूटा था। अन्य छोटी-छोटी लूट की घटनाएं भी होती रही है।

chat bot
आपका साथी