कुंडहित में बगैर ई-पास के 26 वाहनों से जुर्माना वसूला

कुंडहित (जामताड़ा) बैगर ई-पास के आवाजाही कर रहे लोगों में जांच के डर से खलबली मची

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:35 PM (IST)
कुंडहित में बगैर ई-पास के 26 वाहनों से जुर्माना वसूला
कुंडहित में बगैर ई-पास के 26 वाहनों से जुर्माना वसूला

कुंडहित (जामताड़ा) : बैगर ई-पास के आवाजाही कर रहे लोगों में जांच के डर से खलबली मची है। वे सड़क पर जांच टीम को देखकर वैकल्पिक मार्ग अपना रहे हैं। जो मौके पर पकड़ा रहे हैं, उन्हें जुर्माना भरना पड़ रहा है। कुंडहित में मंगलवार को जांच के दौरान ऐसा ही देखा गया। चेकपोस्ट पर 26 लोगों से जुर्माना वसूला गया।

16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत को प्रशासन ने सख्ती को प्रयोग करते हुए दूसरे राज्य तथा दूसरे जिले से प्रवेश करनेवाले सभी वाहनों को ई-पास जरूरी कर दिया है। साथ ही बगैर मास्क के सड़क पर चलने वालों पर जुर्माना वसूला जा रहा है। इस दौरान मंगलवार को कुंडहित प्रखंड की सभी पांच मुख्य सड़क पर चेकपोस्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर ई-पास की जांच की गई। जिनके पास जिसके ई-पास नहीं है, उन्हें लौटा दिया गया। इस दौरान कई को जुर्माना भरना पड़ा। प्रखंड के धेनुकडीह मोड़ पर जांच टीम ने 26 वाहनों की ई-पास जांच की। बगैर पास के चालकों से जुर्माना के तौर पर 100-100 रुपये का चालान काटा गया। अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया 16 मई से राज्य सरकार जरूरी वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए ई-पास जरूरी कर दी है। मंगलवार को 26 लोगों से जुर्माना वसूला गया।

chat bot
आपका साथी